धूमधाम से मनाया गया प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह,,फूल माला पहनाकर हुआ स्वागत

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदवां के प्रधानाघ्याक का सेवानिवृति समारोह विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया। साथी शिक्षकों ने उन्हें उपहार भेंट किए और माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदवां के प्रधानाघ्याक नरेंद्र पाल सिंह पिछले सप्ताह सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिसर में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल सुनील ने अध्यापक के रूप में उनकी सेवा पर बात की। कहा कि वह हमेशा समय के पाबंद रहे और उन्होंने हमेशा बच्चों केा सीख दी है। संकुल अखिलेश रजक ने उनकी लम्बी उम्र और स्वस्थ्य रहने की बात करते हुए कहा कि वह अब परिवार को समय दे सकेंगे। संकुल अमित ने इंचार्ज के रूप में जिम्मेदारी लेने को कहा। सकुल अखिलेश निरंजन ने उनकी दिनचर्या से समय का पालन और कर्तव्य परायणता की सीख लेने का आग्रह किया। शिवम ने कहा कि अध्यापक कभी रिटायर नहीं होता है। वह समाज को कुछ न कुछ सीख देता ही रहता है। नहीं होता है। इस मौके पर प्रधान जगत नारायन, ओमजी शांडिल्य, गुलाब सिंह, मानवेंद्र, धीरेद्र, वेदप्रकाश, प्रदीप, संदीप, कृष्णकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment