रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खेत में कटी पड़ी फसल को पानी भरकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर दी है। उलाहना देने पर धमकाने का भी आरोप लगाया। पीड़ित किसान ने उचित कार्रवाई एवं नुकसान की भरपाई कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव छिरिया सलेमपुर निवासी किसान प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके खेत की फसल हाल ही में काटकर खेत में ही रखी थी। इसी दौरान पड़ोसी किसान द्वारा सिंचाई के नाम पर अपने खेत से पानी छोड़ दिया गया, जिससे उसके खेत में पानी भर गया और कटी हुई फसल पूरी तरह भीगकर खराब हो गई। पीड़ित किसान का आरोप है कि जब उसने इस हरकत पर पड़ोसी किसान से आपत्ति जताई और उलाहना दिया, तो उसने उल्टा धमकाना शुरू कर दिया। किसान का कहना है कि उसने अपनी फसल पर महीनों की मेहनत की थी और अब उसकी पूरी उपज पानी में नष्ट हो गई है, जिससे उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने उचित कार्रवाई एवं नुकसान की भरपाई कराने की पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
