Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में किसान ने गोशाला का केयर टेकर गोशाला से जानवरों को अन्ना छोड़ देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है ताकि जानवर फसल में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे हैं। पीड़ित किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गोशाला से पशुओं को अन्ना छोडने वाले केयर टेकर के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं गोशाला में ही पशुओं को बंद रखे जाने के लिए निर्देशित किए जाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम नौरेजपुर निवासी किसान लालसिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में अस्थाई गोशाला बनी हुई है। गोशाला में केयर टेकर की भी नियुक्ति है। बताया कि गोशाला के पास ही उनका और अन्य किसानों का खेत है। जिसमें उन्होंने तिली और ज्वार की फसल बोई है। आरोप लगाया कि गोशाला में नियुक्त केयर टेकर गोशाला में बंद जानवरों को अक्सर अन्ना छोड देते हैं। यह अन्ना जानवर खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर देते हैं। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति पहुंच रही है। वह जीविकोपार्जन के लिए खेत की फसल पर ही निर्भर हैं। यदि फसल ही नष्ट हो गई तो फिर भरण पोषण में भी दिक्कत होगी। इस बाबत केयर टेकर से बात करने पर वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित किसान ने एसडीएम से गोशाला से पशुओं को अन्ना छोड़ने वाले केयर टेकर के खिलाफ कार्रवाई करने एवं गोशाला से पशुओं को अन्ना न छोड़ने के लिए निर्देशित किए जाने की मांग की है।