Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व,,

The festival of Raksha Bandhan was celebrated with enthusiasm in Jalaun.

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर व ग्रामीण क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व दो दिन मनाया गया। इस दौरान बहिनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके स्वास्थ्य, समृति व कुशलता की कामना की। तो भाइयों ने भी बहिनों को आकर्षक गिफ्ट भेंट किए।
इस वर्ष रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधने के मुहूर्त में भद्राकाल होने के कारण रक्षाबंधन गुरुवार के साथ ही शुक्रवार को भी मनाया गया। भाई बहन के अटूट प्रेम व राखी का त्योहार रक्षाबंधन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को पारंपरिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराा। तो भाइयों ने भी उपहार देकर बहिन को रक्षा का वचन दिया। दो दिन तक चलने वाले इस त्योहार में बहिनों ने भाइयों को हल्दी, रोली, अक्षत लगाकर उनका ठीका किया और दाहिने हाथ की कलाई पर रक्षा का धागा व राखी बांधी। बहिनों ने भाइयों साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया। वहीं, भाईयों ने भी बहिनों को नगदी और उपहार देकर बहन को रक्षा का वचन दिया।

Leave a Comment