रिपोर्ट रामबाबू
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
UP T 20 news । यूपी टी-20 लीग का फाइनल मैच शनिवार को काशी रूद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले लीग के चेयरमैन डॉक्टर डीएस चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि किसी भी लीग के मुकाबले अच्छी परफॉर्मेंस हुई है। स्टार परफॉर्मेंस देखने को मिली है। इस लीग से स्टार बनते हैं। इससे चार चांद लगे हैं।
इमर्जिंग प्लेयर में प्रशांत वीर, आदर्श सिंह और आराध्य यादव
यूपी टी-20 लीग ने खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म दिया है। 16 खिलाड़ी रेलवे के इसमें खेले हैं। 140 खिलाड़ी UPCA के हैं। 11 मैच आखिरी ओवर तक गए। 3 मैच लास्ट तक गए। एक मैच सुपर ओवर तक गया है। इसमें काशी ने सेमीफाइनल ने जगह बनाई थी।
फाइनल के लिए कड़ा मुकाबला होगा काशी और मेरठ के बीच में। इमर्जिंग प्लेयर में प्रशांत वीर, आदर्श सिंह और आराध्य यादव हैं। टूर्नामेंट में चार सेंचुरी और 50 फिफ्टी 200 से अधिक स्कोर के 6 बार बने हैं। टूर्नामेंट में 550 छक्के लगे हैं। इसके साथ में 813 बाउंड्री लगी है।
माधव कौशिक बोले पूरी सीजन अच्छी क्रिकेट खेली
मेरठ मावेरिक्स के कप्तान माधव कौशिक ने बोला कि पूरे सीजन में अच्छी क्रिकेट खेलते आए हैं। बॉलर और बैट्समैन। जहां पर भी टीम को जरूरत है। वहां पर हम अच्छा खेल रहे हैं। रिंकू सिंह के न रहने पर उन्होंने कहा कि यह कोई कोई आपदा नहीं यह हमारे लिए एक अवसर है।
हम ऐसी सिचुऐशन में जीत कर आगे आना चाहते हैं। उस दौरान बॉल ग्रिप कर रहा था। ड्रेसिंग रूम में यही बात चल रही थी कि हारने के लिए कुछ नहीं है। हम अपने मौकों को भुनाएं। अच्छी क्रिकेट खेले। कैच पकड़े और बाल फेंके। बाल ग्रिप होगी, यह मोमेंट्स बना रहे।
काशी रुद्रास के कप्तान कर्ण शर्मा ने कहा कि ऑरेंज कैप पर्पल कैप की बात नहीं कर रहे हैं। अच्छी क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं। हमारा फोकस इसी पर है कि हम टीम के लिए मैच जीतें। टीम काफी बैलेंस और अच्छी परफार्मेंस कर रही है।

