रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते बंद चाय की दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारण ढाला व उसमें रखा सामान जल गया है। दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी बलवान दोहरे का बंगरा मार्ग पर स्थित थोक सब्जी मंडी गेट के बगल में ढाला रखा है। ढाला में बैठकर व चाय बनाते हैं और नमकीन बिस्कुट, गुटका, बीडी, सिगरेट आदि बेचते हैं। नवमी के दिन पूजन में व्यस्त होने के चलते उन्होंने दुकान नहीं खोली थी। बंद दुकान में शुक्रवार की दोपहर अचानक धुआं निकलने लगा तो आग लगने की जानकारी हुई। जब तक दुकानदार व दमकल को सूचना मिलती तब तक आग की लपटें उठने लगी और ढाला समेत काउंटर व खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार बलवान दोहरे ने बताया कि आग लगने के कारण उन्हें लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। उन्होंने अनुमान लगाया कि किसी व्यक्ति ने बीडी या सिगरेट पीकर तीली आदि फेंक दी जिससे आग लगी है। पुलिस आग लगने का कारण तलाश रही है।