जबसे अमेठी के आरिफ के सारस को वन विभाग द्वारा ले लिया गया तब से इस दोस्ती की मिसाल वाली कहानी इंसान और पक्षी को दोबारा दोहराने की मांग भी उठने लगी है। आज आरिफ के सारस को वापस करने की मांग भाजपा सांसद ने भी कर दी है । भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए वन विभाग से मांग की है कि उसे उसका सारस मित्र वापस लौटा देना चाहिए।
यह किया ट्वीट
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए बड़े ही शायराना अंदाज में कहा कि सारस और आरिफ की कहानी खास है । एक दूसरे को सामने पाकर इन दोनों दोस्तों की खुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्चल और पवित्र है। यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है पिंजरे में रहने के लिए नहीं उसे उसका आसमान उसकी आजादी और उसका मित्र लौटा देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अमेठी के रहने वाले आरिफ को एक सारस घायल अवस्था में मिला हुआ था इसके बाद आरिफ उसे अपने घर लेकर आ गए थे और वहां पर उन्होंने उसका उपचार किया यह उनके उपचार का ही परिणाम था कि सारस पूरी तरह ठीक हो गया और वह आरिफ का बहुत अच्छा दोस्त बन गया आरिफ और सारस की दोस्ती की चर्चाएं आज पूरे देश में हो रही हैं
