युवती ने लगाया पड़ोसी पर मारपीट का आरोप,,यह बताई बजह,,co से लगाई मदद की गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप डाल कर कब्जा करने एवं पानी भरने गई युवती के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता की मां ने पुलिस से की थी। कार्रवाई न होने पर पीड़ित महिला ने सीओ को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी राजेश्वरी पत्नी विश्राम सिंह ने सीओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके घर के बगल में सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। इस सरकारी हैंडपंप में मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने सबमर्सिबल पंप डाल रखा है। उनकी बेटी बीती नौ फरवरी को जब हैंडपंप पर पानी भरने गई तो वहां मौजूद उपरोक्त व्यक्ति ने बेटी को पानी भरने से रोक दिया और किसी अन्य हैंडपंप पर जाने के लिए कहा। जब बेटी ने बताया कि सरकारी हैंडपंप से वह उसे कैसे पानी भरने से रोक सकते हैं। जिस पर वह बेटी के साथ गाली, गलौज करते हुए अभ्रदता करने लगे। भय के चलते बेटी घर के अंदर आ गई तो वह अपने दो तीन साथियों के साथ घर में घुस आए और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। पीड़िता ने सीओ से मामले में कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment