कथित पति के विरुद्ध मामला दर्ज कराने पहुँची युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,, आरोपी हिरासत में,

The girl, who came to file a case against the alleged husband, consumed poisonous substance, accused in custody

Unnao news today । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अपने कथित पति के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराने आयी एक युवती ने थाना परिसर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। थाना परिसर में हुई इस घटना से वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। इसके बाद उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के खरगौन खेड़ा गांव की रहने वाली युवती ने इसी गांव के युवक पर आरोप लगाया है कि उसने पिछले वर्ष इसी गांव के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती अपने पति के विरुद्ध तहरीर लेकर बिहार थाने आयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोप है कि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी तभी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा पहले उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती का आरोप है कि उसने पिछले साल ही अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज की थी और अब पति उसे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है इसी के चलते वह थाने पर तहरीर देने आई थी। आरो

सीओ ने दी विस्तार से जानकारी

सीओ बीघापुर ने दी विस्तार से ये जानकारी

उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में सीओ बीघापुर ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण थाना बिहार के खरगोन खेड़ा गांव का है जहां की रहने वाली युवती ने उसी गांव के ही युवक पर आरोप लगाया कि उसने उससे कोर्ट मैरिज की थी अब युवक उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर पर तत्काल मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

Leave a Comment