युवती के परिजन ने लगाया नगदी और आभूषण लेकर भाग जाने का आरोप,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगज़ीन:उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today। जालौन क्षेत्र में मंगलवार की रात को परिवार घर में सोता रहा और युवती घर से दो लाख रुपये के सोने के आभूषण लेकर गांव के युवक के साथ चली गई। नातिन के घर से गायब होने की शिकायत बाबा ने पुलिस से की है। पीड़ित बाबा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी बाबा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात उनका पूरा परिवार घर में सो रहा था। जब सुबह परिवार जगा तो उनकी 21 वर्षीय नातिन घर से गायब थी और अलमारी खुली हुई थी। जब अलमारी की तलाशी ली तो उसमें रखी एक सोने की चैन, दो अंगूठी समेत लगभग दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर गायब थे। बताया कि उन्होंने जब नातिन के बारे में जानकारी की तो पता चला कि गांव का युवक आशीष उर्फ अलू रात करीब दो बजे अपने बहनोई शिवपाल की बाइक लेकर उनके घर पर आया था और उनकी नातिन को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पीड़ित बाबा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक आशीष उर्फ अलू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

युवक पर लगा युवती भगा ले जाने का आरोप

जालौन। पांच दिन पूर्व युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पिता ने बेटी पर 80000 रुपये के जेवर व 20000 रुपये नकद ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी 20 दिसंबर को घर पर ही थी। शाम करीब छह बजे वह जानवरों को चारा डालने गया था। तभी उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी को दो युवक बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचा तो बक्सा खुला था और उसमें रखे लगभग 80000 रुपये कीमत के जेवर व 20000 रुपये नकद गायब थे। युवकों के बारे में जब जानकारी की तो पता चला कि उनकी बेटी को खनुआं गांव निवासी दीपू व विवेक अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए। इसकी सूचना उसने यूपी 112 को दी। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि उनकी बेटी को हर्षित अपने साथ भगा ले गया है। जिसकी जानकारी बेटी ने 1076 पर दी है। पिता ने युवकों पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी एवं जेवर व नकदी वापस दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।