भागवत कथा सुनने गयी बुजुर्ग महिला की सोने की चेन हुई पार,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सुनने गई बुजुर्ग महिला के गले से अज्ञात व्यक्ति ने सोने की जंजीर निकाल ली। बताया जा रहा है कि लगभग तीन लाख रुपये कीमत की जंजीर निकालने की सूचना पीड़ित महिला ने चौकी में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के मोहल्ला जोशियाना में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन चल रहा है। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। मोहल्ले में चल रही कथा को सुनने के लिए मोहल्ला जोशियाना निवासी बुजर्ग महिला सोमवती गुप्ता पांडाल में गई थी। कथा सुनने के बाद वह प्रसाद ले रही थी। प्रसाद वितरण के दौरान उमड़ी भीड़ के दौरान किसी व्यक्ति ने उनकी गले से लगभग ढाई तोला वजन कीमत लगभग तीन लाख रुपये की जंजीर निकाल ली। प्रसाद लेने के बाद जब भीड़ कम हुई तो उन्होंने गले में पड़ी जंजीर को देखा तो वह गायब थी। गले से कीमती जंजीर गायब होने से वह परेशान हो और घर जाकर बेटे को जानकारी दी। सोमवार को पीड़िता ने चौकी पहुंच कर जंजीर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।