लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में जन्माष्टमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में हुई भगदड़ व दो लोगों की मौत के बाद शासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए पूर्व डीजीपी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है। जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि यह समिति पूरे मामले की जांच कर पन्द्रह दिन में रिपोर्ट पेश करेगी।
यह था मामला
कान्हा की नगरी मथुरा जनपद में स्थित बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद मंगला आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर में इकट्ठा हुए थे भक्तों की ज्यादा भीड़ और मंदिर परिसर में कम जगह होने पर वहां सफोकेशन की स्थिति पैदा हो गई थी इसके बाद वहां भगदड़ मच गई थी इस घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत भी हो गई थी जबकि कई अन्य घायल होने की सूचना भी प्रकाश में आई थी। मीडिया रिपोर्ट में यह भी चल रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में जिस समय वहां पर भीड़ बढ़ रही थी उस समय जिले के डीएम व एसएसपी छत पर खड़े होकर पूरे मामले को सिर्फ दूरबीन से देख रहे थे।
शासन ने जांच के लिए बनाई समिति
मथुरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए शासन ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी करते हुए पूरे मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।