रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का सरकार ने बदला ले लिया है। इसको लेकर नगर के लोगों में खुशी का माहौल है। इसको लेकर नगर के लोगों ने प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।

रिटायर्ड हवलदार मन्ना सिंह सेंगर (आर्मी एजुकेशन कोर) ने कहा कि पहलगाम में निर्दाेषों पर हमला बेहद दुखद था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश को गर्व हुआ है। यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश है। वह भी सेना में रहे हैं उन्हें अपनी सेना पर गर्व है।

विनय निगम ने बताया कि सरकार ने समय पर जवाब देकर साबित कर दिया कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। हमारे देशवासियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, यह देखकर दिल को सुकून मिला। अब भारत में आतंक फैलाने के बारे में उन्हें 10 बार सोचना होगा।

शिक्षक मंगल सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना की यह जवाबी कार्रवाई सराहनीय है। इससे दुनिया को संदेश गया है कि भारत अब केवल निंदा नहीं करता, कार्रवाई भी करता है। आपरेशन सिंदूर से आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को इंसाफ मिला है। उनके परिजनों को इस कार्रवाई से निश्चित ही सुकून मिला होगा।

आशीष सोनी ने कहा कि मैंने जैसे ही टीवी पर ऑपरेशन सिंदूर की खबर देखी, गर्व से सीना चौड़ा हो गया। अब हर भारतीय जानता है कि देश की सुरक्षा सर्वाेपरि है और इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। यह सबक सिखाना जरूरी था क्योंकि लोगों को भरत की ताकत का पता चलना ही चाहिए।