BNE
Kannauj news today । इत्र नगरी कन्नौज में सोमवार की सुबह छिबरामऊ कोतवाली के कुंवरपुर बनवारी गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जिसमें बारातियों को पड़ोसी ने पर्सनल शौचालय का इस्तेमाल करने से रोका तो गुस्से में आकर दूल्हे ने चाकू मार दिया। चाकू लगने से पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया खून बहता देख घर वाले भी आ गए देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई ।
बीच बचाव में दूल्हे के पिता भी जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा समेत तीन बारातियों को हिरासत में ले लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव की है। रविवार की रात कुंवरपुर बनवारी निवासी राधा मोहन कश्यप की बेटी की शादी थी बारात फर्रुखाबाद के बहादुरगंज तराई गांव से आई थी। रात भर बारातियों की स्वागत के साथ शादी का कार्यक्रम अच्छे से चला सोमबार की सुबह 6 बजे बारातियों मैं कुछ बाराती पड़ोसी सत्येंद्र कुमार के घर के बाहर बने निजी शौचालय का उपयोग करने लगे सत्येंद्र की पत्नी सोनी ने मना किया पर वह नहीं माने एक के बाद एक कई लोगों ने इस्तेमाल किया सुबह 7 बजे के करीब दूल्हा खुशीराम भी शौचालय के लिए दोस्तों के साथ पहुँचा। सोनी ने अपने पति सत्येंद्र को बुला लिया सत्येंद्र ने कहा कि कितनी बार समझाना पड़ेगा कि यह मेरा निजी शौचालय है इसका इस्तेमाल मत करो यह बात सुनकर खुशीराम आग बबूला हो गया और दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई इसी दौरान खुशी राम ने शेरवानी से चाकू निकाला और सत्येंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया बचने की कोशिश में चाकू सत्येंद्र के सीने के बाएं हिस्से में घुस गई। सत्येंद्र की चिक पुकार सुनकर भाई जितेंद्र भी बीच बचाव करने के लिए पहुंचा तो दूल्हे और उनके साथियों ने उसे भी बुरी तरीके से पीट दिया घर की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा करीब आधे घंटे तक मारपीट चलती रही। सूचना मिलने पर छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी विष्णु कांत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने दूल्हे खुशीराम और उनके तीन साथियों को हिरासत मैं ले लिया तथा घायल सत्येंद्र और जितेंद्र को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती करा दिया।
झगड़े की इस घटना के बाद विवाह के आगे की सभी रस में रुक गई दूल्हे के गिरफ्तार होने के कारण विदाई की भी रसम नहीं हो सकी मायके पक्ष वालों का कोतवाली के बाहर जमाबरा लगा रहा। छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि घायल सत्येंद्र की पत्नी सोनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है दूल्हे समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।







