Jalaun news today । जालौन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव में एक माह से चार सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हैं। लोगों को पेयजल कें लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से पेयजल की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव में ग्रामीणों को इन दिनों पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो गांव में हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है और पाइप लाइन डाली गई है। लेकिन अब तक पूरे गांव में नल से जल नहीं पहुंच पाया है। जिसके चलते ग्रामीण सरकारी हैंडपंप से पेयजल भरते हैं। गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए वार्ड नंबर चार में हरीशंकर मास्टर के घर के पास वार्ड नंबर पांच में मुन्नी देवी के घर के पास, वार्ड नंबर आठ में धनसिंह कुशवाहा के घर के पास एवं एक अन्य स्थान पर लगे हैंडपंप बीते एक माह से अधिक सएमय से खराब पड़े हुए हैं। ग्रामीण इन हैंडपंपों से अपने घरों में पेयजल भरते थे। लेकिन एक माह से खराब हैंडपंप के चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण राजेंद्र कुंमार, प्रशांत त्रिपाठी, रचना, साहिल, पिय्रयंका, मुन्नी, कल्पना कुशवाहा, देवकी, दीपक आदि ने बताया कि सुबह सुबह ग्रामीणों को अपने सभी काम छोड़कर पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है। दूसरे मोहल्ले में पानी भरने के लिए जाना पड़ता है। लाइन में खड़े होने से घंटों समय बर्बाद होता है। इसके बाद भी एक या दो बाल्टी पानी ही मिल पाता है। एक माह से उन्हें पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस भीषण उमस भरी गर्मी में पानी की अधिक आवश्यकता होती है। लेकिन पानी मिल नहीं पा रहा है। आरोप लगाया कि खराब हैंडपंपों को सही कराने के लिए कई बार ग्राम प्रधान, सचिव समेत ब्लॉक में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम राजेश पांडेय से ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जनहित में खराब पड़े हैंडपंपों को दुरूस्त कराने की मांग की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717