रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह आई तेज आंधी के साथ बारिश में नगर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी। आकाशीय बिजली गिरने से 400 के वी के ट्रांसफार्मर में खराबी आ गयी। बारिश व आंधी के कारण आयी खराबी के कारण सुबह नौ बजे से अपरान्ह दो बजे बिजली आपूर्ति ठप रही। ं
शुक्रवार की सुबह आठ बजे से अचानक मौसम में बदलाव होने लगा। सुबह सुबह अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने लगी। तेज कड़कड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी। आंधी व बारिश के चलते सुबह नौ बजे से पूर्व नगर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। मौसम साफ होने के बाद लगभग 11 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया गया। लेकिन उदोतपुरा बिजलीघर में ब्रेकडाउन होने से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इसके साथ ही चुर्खी रोड पर उरगांव तिराहे पर रखे 400 केवी ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने वह खराब हो गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों की मशक्कत के बाद नगर बिजली आपूर्ति लगभग पांच घंटे बाद अपरान्ह दो बजे बहाल हो सकी। लगातार पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण जलापूर्ति भी ठप रही, जिससे लोगों को परेशानी हुई। अवर अभियंता नवीन कंजोलिया ने बताया कि बिजली गिरने से खराब हुए ट्रांसफार्मर को ठीक किया जा रहा है। नगर की बिजली आपूर्ति दो बजे बहाल हो चुकी है।


