खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन ने बढ़ाई किसानों की परेशानी,,

The high tension line passing over the fields increased the problems of the farmers.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । खेत के ऊपर से निकली जर्जर हाईटेंशन लाइन ढीली होकर नीचे लटक गई है। किसान को कृषि कार्य करने में दिक्कत हो रही है। पीड़ित किसान ने दुर्घटना से बचने के लिए जर्जर व ढीली हाईटेंशन लाइन को बदलवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सिहारी चैलापुर निवासी अंगद सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका खेत सिहारी चैलापुर मौजा में गाटा संख्या 201 में स्थित है। उक्त खेत के ऊपर से एचटी लाइन निकली है। जो जर्जर होकर खेत में काफी नीचे तक लटक आई है। जिससे खेत में ट्रैक्टर आदि ले जाने पर जर्जर हाईटेंशन लाइन के ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरणों में छूने का खतरा मंडराता रहता है। जरा सी असावधानी में कोई गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है। पीड़ित किसान ने एसडीएम से जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलवाने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया है।

Leave a Comment