कलियुगी पत्नी ने प्रेमी के हाथों करवा दिया अपने ही पति का कत्ल,, पुलिस ने किया घटना का खुलासा,,

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में बीते दिनों हुई किसान की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार किसान की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त किया असलहा भी बरामद किया है।

बरामद तमंचा व खोखा

यह थी घटना घटना

यह घटना एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नगला श्याम में 29 जनवरी की रात को हुई थी जहाँ के रहने वाले 35 वर्षीय खूबचंद लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ख़ूबचन्द्र रात को मटर की फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। इस घटना के बाद मृतक के भाई ने अज्ञात हत्यारों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मृतक के भाई लटूरी सिंह ने पुलिस को बताया था कि बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे उसके बड़े भाई खूब चंद्र खेत पर मटर की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। जो घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही है। देर रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं आए तो करीब 10.30 बजे वह खेत पर देखने गया। जहां खून से लथपथ उनका शव पड़ा हुआ था। पहले लगा कि किसी जानवर ने उन पर हमला कर दिया है। लेकिन जब ध्यान से देखा तो पेट के निचले हिस्से में गोली लगी हुई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिये थे। पुलिस ने जब इस पूरे मामले की छानबीन करना शुरू किया तो उसे कामयाबी हासिल हो गयी और उसने दो आरोपियों को धर दबोचा।

Contact for advertisement ; 941579

पत्नी ने कराई थी हत्या

पुलिस के अनुसार खेत पर गए ख़ूबचन्द्र की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी अमन के माध्यम से गोली मारकर कराई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है और पत्नी सहित प्रेमी व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया।

Leave a Comment