विधानपरिषद में उठा जालौन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनाने का मुद्दा,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । एमएलसी प्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोगों की मांग पर एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने जालौन नगर क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थापित कराए जाने का मुद्दा विधान परिषद में उठाया।
एमएलसी प्रतिनिधि अनिल कुमार मिश्रा निवासी मकटौरा तहसील माधौगढ़ का कार्यक्षेत्र जालौन रहा है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड का जालौन क्षेत्र अतिपिछड़े क्षेत्र में गिना जाता है। यहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। यहां तक कि शिक्षा की दृष्टि से भी यह क्षेत्र पिछड़ा ही माना जाता है। जालौन नगर या आसपास क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज न होने से यहां की बच्चियों को शिक्षा प्राप्त करने काफी संघर्ष करना पड़ता है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज न होने से बालिकाओं की शिक्षा बीच में ही रूक जाती है। बालिकाओं के शिक्षा के प्रति संघर्ष को देखते हुए उन्होंने एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी से जालौन नगर क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनवाए जाने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेकर एमएलसी ने विधान परिषद में जालौन नगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थपित किए जाने की मांग उठाते हुए सदन में चर्चा कराए जाने की भी मांग की।

Leave a Comment