उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में होली के त्यौहार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब रंग खेलने के बाद नदी में नहाने गए चार युवक नदी में डूब गए । अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पानी में डूब रहे युवकों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया ।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में तीन युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक की तलाश गोताखोर अभी भी कर रहे हैं ।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीता कुंड का यह पूरा मामला है जहां पर गोमती नदी में नहाने गए चार युवक नदी में डूब गए स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तीनों को निकाल लिया गया । उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक अभी भी लापता है जिसकी तलाश के लिए गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं।
Download our app on playstore for the latest news: uttampukarnews
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नदी में नहाने गए युवकों की पहचान रूद्र प्रताप राठौर अमित गया गुप्ता के रूप में हुई है जिनकी दर्दनाक मौत हो गई है जबकि गोताखोर अभी जिनकी तलाश कर रहे हैं उसकी पहचान शक्ति पुत्र अनिल के रूप में हुई है। नदी में एक साथ 4 युवकों के डूबने की सूचना पर जिले के एसपी और डीएम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर पानी में समाए हुए युवक की तलाश के लिए लगाया है।
एसपी ने दी विस्तार से जानकारी
सुल्तानपुर मैं हुई इस दर्दनाक घटना के संबंध में एसपी सोमेन वर्मा ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुछ लड़के नदी में नहाने आए थे उसमें यह बताया गया कि एक व्यक्ति नदी को क्रॉस कर रहा था तभी वह डूबने लगा उसे बचाने के लिए तीन अन्य लोग भी पहुंचे जिनमें से 3 की मौत हो गई है। जबकि चौथे अभी भी पता नहीं चल रहा है उसके लिए अलग-अलग टीमें बनाकर एसडीआरएफ की टीमें खोज रही हैं।