अमेरिका के मैरीलैंड में लगेगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा,,,

The largest statue of Baba Saheb Bhimrao Ambedkar will be installed in Maryland, America.

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अमेरिका के मैरीलैंड में लगाई जा रही है। इसका उद्घाटन 14 अप्रैल को किया जाएगा । प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार डॉ. बी आर आंबेडकर की भारत के बाहर ‘‘सबसे बड़ी’’ प्रतिमा का अमेरिका के मैरीलैंड में 14 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा। उन्नीस फुट की इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ (समानता की प्रतिमा) नाम दिया गया है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार एवं मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है।
प्रभासाक्षी के अनुसार सुतार ने ही गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई थी। आंबेडकर की प्रतिमा मैरीलैंड के एकोकीक शहर में 13 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे ‘आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र’ (एआईसी) का हिस्सा है।
प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार एआईसी ने कहा, ‘‘यह भारत के बाहर बाबासाहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा है और इसे इस केंद्र में बनाए जा रहे आंबेडकर स्मारक के एक हिस्से के रूप में स्थापित किया जा रहा है।’’
उसने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम में अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों से आंबेडकरवादी आंदोलन के प्रतिनिधियों और उनके अनुयायियों के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।’’
एआईसी ने बताया कि यह स्मारक बाबासाहेब के संदेशों एवं शिक्षाओं का प्रसार करेगा और समानता तथा मानवाधिकारों के प्रतीक को प्रदर्शित करेगा। प्रतिमा का अनावरण 14 अक्टूबर को होगा, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। ( साभार प्रभासाक्षी)

Leave a Comment