(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में मुंसिफ कोर्ट के बाहर खड़ी बाइकों में चोर ने अधिवक्ताओं की दो बाइक चोरी कर लीं और तीसरी बाइक को चोरी करने का प्रयास कर रहा था। तभी अधिवक्ताओं ने उसे बाइक चोरी करता हुआ देख लिया। अधिवक्ताओं ने चोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया। बाइकों की बरामदगी को लेकर पुलिस और अधिवक्ताओं में बहस हुई। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट के बाहर खड़े होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, पुलिस ने चोरी गई दोनों बाइकों को बरामद कर लिया है।
मुंसिफ कोर्ट के बाहर कोर्ट में आने वाले लोगों के साथ ही अधिवक्ताओं की भी बाइकें खड़ी रहती हैं। शनिवार को बाइक चोरों ने मुंसिफ कोर्ट के बाहर खड़ी अधिवक्ता केके चतुर्वेदी और प्रमोद पाल की बाइक को चोरी कर लिया। दोनों बाइकों को चोरी करने के बाद चोर तीसरी बाइक चुराने के लिए आ गया। वह कोर्ट के बाहर खड़ी अधिवक्ता अक्षय त्रिवेदी की बाइक को चोरी करने लगा। तभी अधिवक्ताओं ने उसे बाइक चोरी करते हुए देख लिया। अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया और उसे लेकर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली पहुंचकर अधिवक्ता पुलिस से चोरी गई बाइकों को तुरंत बरामद करने की मांग करने लगे। इसी बात को लेकर अधिवक्ताओं को पुलिस में बहस हो गई। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने मुंसिफ कोर्ट के बाहर खड़े होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जानकारी मिलते ही कोतवाल विमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और वकीलों को समझाया कि वह पता लगा रहे हैं। शीघ्र ही उनकी बाइकों को बरामद किया जाएगा। जिसके बाद अधिवक्ता शांत हुए। इस मौके पर अधिवक्ता संतोष यादव, गोल्डी अवास्थी पुष्पेंद्र सिंह यादव, अनूप गुप्ता, अक्षय त्रिवेदी, प्रमोद पाल, जंगबहादुर सेंगर, केके चतुर्वेदी, जितवार सिंह राठौर, मिथलेश ओझा, राघवेंद्र मोहन चतुर्वेदी, कमल कुशवाहा, जितेंद्र यादव, महेश स्वर्णकार आदि मौजूद रहे। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि अधिवक्ताओं ने एक व्यक्ति को पकड़ा था। उससे पूछतांछ चल रही है। चोरी गई बाइकों को बरामद कर लिया गया है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।