रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में स्वामी नृत्यगोपाल दासजी महाराज के नेतृत्व में संचालित नाना महाराज मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया। इस दौरान नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की का उद्घोष किया गया।
श्री मणिरामदास छावनी अयोध्या अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के सानिध्य में नगर में संचालित नाना महाराज मंदिर में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का आयोजन चल रहा है। चौथे दिन की कथा में वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास पंडित अवधेश शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब कंस का अहंकार बढ़ गया और वह अच्छाई और बुराई का भेद भूल गया तब भगवान को मानव रूप में पृथ्वी पर प्रकट होना पड़ा। श्रीकृष्ण का मथुरा की जेल में प्राकट्य होने के बाद वासुदेव ने रातों-रात उन्हें गोकुल में नंद बाबा के यहां पहुंचा दिया और उनके यहां जन्मी पुत्री को देवकी की गोद में दे दिया। उधर, गोकुल में जैसे ही सुबह सभी जागे तो नंदबाबा के यहां लाला का जन्म होने की बात पता चलते ही पूरा गोकुल जश्न मनाने लगा। श्रीकृष्ण का जन्म होते ही ब्रजवासी नाचते-झूमते हुए ‘नन्द घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की’ गाते हुए मस्त हो रहे थे। कथा स्थल पर भी श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन होते ही भक्तों ने जय श्रीकृष्ण का उद्घोष किया।
इस मौके पर इस मौके पर इस मौके पर विजय रामदासजी महाराज, गोपालजी गुप्ता, आशीष सोनी, बीनू गुप्ता, राधेश्याम पांडे, अवध किशोर त्रिवेदी, चन्द्रशेखर, उर्मिला गुप्ता, प्रिया गुप्ता, किरन गुप्ता, डॉ. कुसुमलता त्रिवेदी, सुनीता, मंजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।