
https://uttampukarnews.com/e-magzine/
Jhansi news today । उत्तर प्रदेश के झाँसी जनपद में पुलिस ने आज उस कातिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसने बीते सप्ताह पहली महिला ऑटो चालक की बड़े ही शातिराना अंदाज में हत्या कर दी थी। झाँसी की पहली महिला चालक की हत्या के आरोप में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी थी जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था जिसे आज मुठभेड़ के बाद दबोच लिया गया। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
यह था मामला

झाँसी की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की बीते 4 – 5 जनवरी को उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वह ऑटो लेकर निकली थी। हत्यारों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में अनीता की हत्या की और पास ही उसका ऑटो पलटा दिया जिससे यह लगे कि ऑटो पलटने उसकी मौत हुई है पर पोस्टमार्टम में उसकी गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई इसके बाद पुलिस ने छानबीन की और इस घटना में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी मुकेश झा फरार चल रहा था जिसे आज मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया गया।
झांसी ASP प्रीति सिंह ने मीडिया को दी ये जानकारी

इस सम्बंध में झाँसी की asp ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि 4-5 की जनवरी की रात्रि में नवाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक ऑटो के पलटने से एक महिला की मौत हो गई है। सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची। परिवार ने तीन व्यक्तियों के विरोध में एक तहरीर दी जिसमें मुख्य आरोपी मुकेशा झा नाम का व्यक्ति था…पुलिस तत्काल मौके पहुंची और घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसने पुलस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग के बाद अरोपी को पकड़ा। पूछने मैं उसने बताया कि उसने ये प्यार में धोखा खाने की वजह से ये घटना की। प्रकरण में दो लोग का और नाम है उनके विरोध में सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं आगे की कार्रवाई की जाएगी।घायल को इलाज के लिए भेज दिया है।





