विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी जयंती देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की देहांत हो गया है। परिजनों ने उसकी शादी 28 अप्रैल 2017 को देवेंद्र कुमार के पुत्र मोहित द्विवेदी के साथ पर्याप्त मात्रा में दान दहेज देकर की थी। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद पति मोहित, सास रानी देवी, ससुर, देवेंद्र देवर रोहित, जेठ सुमित व ननद रचना ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आए दिन ताने देकर उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट की जाने लगी। वह यह सोचकर सहती रही कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। लेकिन उनकी प्रताड़ना नहीं रूकी। तब उसने अपने भाई को सुबोध तिवारी को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने आकर ससुराल के लोगों को समझाया। इसके बाद कुछ समय तक सब ठीक रहा। इसके बाद उन्होंने फिर से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं लगभग एक पखवारे पूर्व ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Comment