(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति की समन्वयक बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में संपन्न हुई।
बैठक में जिसमे अयोध्या से आये पूजित अक्षत, पत्रक, श्रीराम का चित्र ब्लॉक के सभी राम भक्तों के घरों में संपर्क कर उन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। खंड संचालक राम प्रकाश सिकरी राजा व संघ के जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी व जिला संयोजक डॉ. अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अधिक से अधिक रामभक्त पहुंचें और ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें। उन्होंने स्वयं सेवकों से अपील की सभी रामभक्तों तक पूजित अक्षत पहुंचाएं एक भी घर छूटने न पाए। इस मौके पर खंड के पालक भास्कर अवस्थी, खंड कार्यवाह दीपक पटैरिया, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड संयोजक कौशलेंद्र, खंड समन्वयक धर्मेंद्र सिंह चौहान, कैलाशबाबू वर्मा देवरी, राजा सालाबाद, राममोहन सिंह, शुभम, वरुण, संजय सिंह सेंगर प्रधान गधेला, वालेंद्र लौना, समरजीत गुर्जर, राजेश सलोनीया, मन्नू सिंह आदि स्वयं सेवक मौजूद रहे।