रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पयागपुर,बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील पयागपुर में प्रदेश के मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग,प्रभारी मंत्री जनपद सूर्य प्रताप शाही ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, उप जिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री शाही ने विभागो द्वारा लगाये स्टालों के निरीक्षण के दौरान आईसीडीएस विभाग के स्टाल पर 04 गर्भवती महिलाओं सोनम तिवारी, साधना तिवारी, मनीषा रानी व बच्ची यादव की गोद भराई की तथा 03 बच्चों अंजू, क्षमा व जीविका को अन्नप्रासन कराया। प्रभारी मंत्री ने जनससमयाओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनससमयाओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाय ताकि आमजन को अनावश्यक दौड़ भाग न करनी पड़े। श्री शाही ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की शीर्ष प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निस्तारण समय से व गुणवत्तापूर्ण हो, जिससे कि फरियादी आपकी कार्यवाही से संतुष्ट हो सके। उल्लेखनीय है कि तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 52 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों महसी में प्राप्त 51 में 03, सदर बहराइच में प्राप्त 09 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 27 में 03, नानपारा में प्राप्त 20 में 06 तथा मिहींपुरवा मोतीपुर में प्राप्त 16 में 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, जिला प्राबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।

