Muzaffarnagar news today । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बेखौफ बदमाश ने दुकान पर बैठी एक महिला की चेन लूट ली । जब तक वह महिला कुछ समझ पाती तब तक शातिर बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना पर वहां हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार में आज दुकान पर बैठी एक युवती की उस समय चैन लूट ली गई जब वह अपनी दुकान पर बैठी थी। बदमाश द्वारा दिनदहाड़े चेन लूटने की घटना का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है । और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नगर कोतवाली अंतर्गत हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक युवक बड़े ही बेखौफ अंदाज में दुकान पर पहुँचता है और दुकान पर बैठी युवती की चेन लूटकर फरार हो जाता है।
इस संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है कि संबंधित प्रकरण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।