उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में बदमाशों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे विधायक मन्नू अंसारी के गनर पर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे विधायक का गनर पूरी तरह से लहूलुहान हो गया बताया जा रहा है कि बदमाश गनर की कार्बाइन भी छीनकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने घायल गनर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां से बताया जा रहा है कि गनर की हालत गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद सीट से विधायक मन्नू अंसारी का गनर राकेश श्रमजीवी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन पर रुकी उससे पहले बदमाश उस ट्रेन में सवार हो गए और सिपाही की कार्बाइन को छीन लिया और जब सिपाही ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। बदमाश ट्रेन रोक कर फरार हो गए। विधायक के गनर के साथ हुई घटना की सूचना पाकर वा मौके पर एएसपी विपुल श्रीवास्तव और सीओ सिटी डॉ राघवेंद्र चतुर्वेदी स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने छानबीन करना शुरू कर दिया।
जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहीं यह बात
विधायक के गनर के साथ हुई घटना के संबंध में सुल्तानपुर जीआरपी थाना अध्यक्ष शमीम अली ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से विधायक के गनर सफर कर रहे थे तभी यह घटना हुई है जिसमें सिपाही राकेश जख्मी हुए हैं उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल सुल्तानपुर में हुई इस घटना के बाद पुलिस और जीआरपी की टीमें हर पहलू की जांच पड़ताल कर रहीं हैं।