बदमाशों ने दो सगे भाइयों की कनपटी पर तमंचा सटाकर लूटी बाइक

क्षेत्र में बदमाश सक्रिय, एक सप्ताह में दो घटनाओं को दिया अंजाम

(ब्यूरो रिपोर्ट )

बेहट(सहारनपुर)कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत है। रविवार की रात बदमाशों ने सहारनपुर से गांव वापस लौट रहे नियामतपुर निवासी दो सगे भाईयों की कनपटी पर तमंचा सटाकर आतंकित करते हुए उनकी बाइक लूट ली और फरार हो गए। एक सप्ताह पहले भी कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता से पांच हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया था।
घटना सहारनपुर जनता रोड पर गांव अनवरपुर बरौली व सुनहैटी के बीच सरकारी नलकूप पर घटी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नियामतपुर निवासी शाकिब पुत्र राशिद व उसका छोटा भाई आजम सहारनपुर से काम करके वापस लौट रहे थे। रात के करीब 7:30 बजे जनता रोड पर दो बदमाशों ने उन्हें हाथ देकर रुकने का इशारा किया। जैसे ही शाकिब ने बाइक रोकी बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा से सटा दिया। पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए उनकी बाइक लूट ली और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद शाकिब ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ितों ने घटना की तहरीर दी पुलिस को दे दी है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment