बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर की पत्रकार की हत्या,,,यूपी के इस जनपद में हुई घटना,,

आपका अपना पेपर

Sitapur news today । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सरेराह बदमाशों ने पहले तो एक पत्रकार की गाड़ी रोकी और बाद में उनको गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घायलावस्था में पत्रकार को अस्पताल भिजवाया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

यह है घटना

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के महोली कस्बे के रहने वाले राघवेंद्र वाजपेयी एक राष्ट्रीय अखबार में संवाददाता थे। बताया जा रहा है कि आज दोपहर वह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे अभी वह इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास ही पहुंचे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी पहले तो गाड़ी रोकी और जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने उन पर फायरिंग करना शुरु कर दिया और गोली लगने के बाद राघवेंद्र वही गिर गए।

अचानक हुई इस घटना से वहाँ लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया जहाँ उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने कही मिली थी धमकी

राघवेंद्र के परिजन जयप्रकाश ने बताया कि उनके पास आज किसी का फोन आया था इसके बाद वह बाइक लेकर निकल गए थे जहाँ रास्ते में उनकी हत्या कर दी गई। जयप्रकाश ने दावा किया है कि राघवेंद्र की खबरों को लेकर 10 दिन पहले धमकी मिली थी।

Asp ने कही यह बात

सरेराह हुई एक पत्रकार की हत्या की घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से कहा कि पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment