समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अपने पैतृक घर से अंतिम यात्रा के लिए निकल चुका। यूपी के इटावा जनपद के सैफई गांव में आज हर घर में मातम है हर आंख नम है । हो भी क्यों ना हमेशा उनके गांव और व्यक्ति के विकास के बारे में काम करने वाले उनके नेता जी आज अपने अंतिम सफर पर चल दिए हैं। पार्थिव शरीर एक रथ पर रखा हुआ है उसमें उनके बेटे अखिलेश यादव भाई शिवपाल यादव सहित परिवार के अन्य लोग भी सवार हैं तो रथ के साथ में लाखों की संख्या में लोग मुलायम अमर रहे का नारा लगाते हुए चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफई के मेला ग्राउंड में रखा जाएगा जहां पर आम व खास उनके अंतिम दर्शन कर सकें। दोपहर 3:00 बजे उनके अंतिम संस्कार करने की बात बताई जा रही है।
बता दे आपको बीते कल सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था । उनके निधन के सूचना पर शोक की लहर दौड़ गई थी। परिवार वाले कल ही उनके शव को पैतृक गांव सैफई ले आए थे जहां पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए घर में रखा गया था। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। आज उनके पार्थिव शरीर को घर से मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा है जहां पर पार्थिव शरीर 3:00 बजे तक आम खास के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा । उनके अंतिम सफर के आगे पीछे लाखों की संख्या में भीड़ है तो वही गांव की महिलाएं व बच्चे भी छतों से उनके अमर रहे के नारे लगाते हुए देखे जा रहे हैं।