रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से राहगीरों, दुकानदारों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए नगर पालिका परिषद जालौन द्वारा नगर क्षेत्र में वाटर कैनन से सड़कों एवं प्रमुख स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया।
नगर के मुख्य चौराहों, बाजार क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले मार्गों तथा सार्वजनिक स्थलों पर छिड़काव कार्य कराते हुए पालिका की टीम ने दोपहर के समय लोगों को तपन से कुछ राहत प्रदान की। छिड़काव के दौरान धूल शांत हुई और वातावरण में ताजगी का अनुभव हुआ, जिससे आमजन को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली।

नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि गर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए नगरवासियों की सुविधा के लिए पालिका प्रशासन सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में सड़कों पर धूल और तापमान की अधिकता लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती है, ऐसे में नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव कराया जाएगा। पालिका प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाले दिनों में नगर के अन्य हिस्सों में भी इस प्रकार की सुविधा दी जाएगी। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल एवं प्याऊ व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पालिका के कर्मचारियों ने मशीनों की मदद से छिड़काव कार्य संपन्न किया। नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे गर्मी से राहत दिलाने की एक उपयोगी और जरूरी पहल बताया।

