17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा
(भवानी सैनी की रिपोर्ट)
सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शनिवार की सुबह स्वच्छ भारत मिशन की आठवी वर्षगांठ पर एक स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए स्वच्छ अमृत महोत्सव की शुरुआत की। स्वच्छ अमृत महोत्सव एक पखवाडे़ तक 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़े में सभी पार्षदों के अलावा जनसहयोग लिया जायेगा। बाद में नगर निगम में एक बैठक कर नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों को शहर के छोटे-छोटे अस्थायी कूड़ा घरों को (वलरेबल प्वाइंट) समाप्त करने के भी निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन की आठवीं वर्षगांठ पर नगर निगम द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव की शुरुआत आज मानकमऊ के छठ पूजा घाट से नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर की, और लोगों को अपने जल स्त्रोतों को स्वच्छ और संरक्षित करने तथा अपने आस पास का परिवेश साफ सुथरा रखने का संदेश दिया।
छठ घाट से मानकमऊ बस स्टैंड तक निकाली गयी रैली में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, क्षेत्रीय पार्षद सलीम अहमद, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल तथा इंद्रपाल, सफाई निरीक्षक अमित तोमर व सुधाकर के अतिरिक्त स्कूलों के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स व निगम के कर्मचारी शामिल रहे।
स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाडे़ के बारे में जानकारी देते हुए नगरायुक्त ने बताया कि इसमें रैली, वार्डो में प्रभावी स्वच्छता अभियान, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शत प्रतिशत हो इसे सुनिश्चित करना तथा सड़क पर बनाये गए उन छोटे-छोटे अस्थायी कूड़ाघरों (वलरेबल प्वाइंट्स) को समाप्त करना है जो लोगों द्वारा अपनी सुविधाओं के लिए बना लिए गए है। इन अस्थायी कूड़ाघरों को समाप्त कर उन स्थानों का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा। उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि वे स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाडे़ में आयोजित कार्यक्रमों में सहयोग करें और अपने वार्ड के लोगों को भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए प्रेरित करें। नगरायुक्त ने कहा कि गार्बेज फ्री सिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में इन छोटे-छोटे अस्थायी कूड़ाघरों को समाप्त करना काफी सहायक होगा।
15 वलरेबल प्वाइंट चिह्न्ति कर समाप्त करें
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बाद में नगर निगम में स्वास्थय विभाग व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर शहर में ऐसे 15 वलरेबल प्वाइंट्स चिन्ह्ति करें जिन्हें इन 15 दिनों में समाप्त कर उन स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जा सके। उन्होंने सुझाव दिया कि वेस्ट मेटिरियल जैसे टूटे कप प्लेट, विभिन्न धातुओं के टुकड़ों आदि को आकार देकर भी इन स्थानों को सजाया जा सकता है। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को शत प्रतिशत कराने के लिए मौहल्ला कमेटियों की बैठक बुलाने के लिए आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम प्रबंधक पामीश को कहा। बैठक में अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल के अतिरिक्त मिशन सुनहरा कल उमंग के मयंक पाण्डेय व फोर्स के मौहम्मद अर्श तथा स्वास्थय विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।