उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में बीते दिन हो कुए के अंदर मिली पांच टुकड़ों में युवती की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस के अनुसार यूपी के प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या करने के बाद 5 टुकड़े कर दिए थे और शरीर को कुएं में फेंक दिया था जबकि सर वह तालाब में फेंक आया था पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले प्रेमी को धर दबोचा है पुलिस अन्य की तलाश करने में जुटी है
कुएं में टुकड़ों में मिली थी युवती की लाश
यूपी के आजमगढ़ जिले के अहिरोला थाना क्षेत्र में स्थित एक कुएं में एक युवती की टुकड़ो में लाश बरामद हुई थी। ताज्जुब वाली बात तो यह है कि लाश से सर गायब था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों को लगाया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगातार मशक्कत में जुटी थी और उनकी मेहनत सफल हुई पुलिस की टीमों ने इस घटना को अंजाम देने वाले को धर दबोचा।
दो साल से थे सम्बन्ध
इस घटना के खुलासे के बाद एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 16 तारीख को कुएं में सिरविहीन बरामद हुई थी इस घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि मृतका की शिनाख्त इशदपुर गांव की रहने वाली आराधना प्रजापति के रूप में हुई। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाला प्रिंस यादव है जब उसको पकड़ा गया तो उसने बताया कि उसका 2 साल से मृतका के साथ में संबंध था पुलिस के अनुसार प्रिंस यादव विदेश में काम करता था उसे वहां पर पता चला कि उसकी प्रेम का नहीं शादी कर ली है तू आए वहां से वापस आया और उसने प्रेमिका पर वह शादी तोड़ने का दबाव बनाया मगर प्रेम का राजी नहीं थी पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में यह बताया कि इसी बात से नाराज होकर उसने प्रेम का की निर्मम हत्या कर दी और उसकी पहचान छिपाने के लिए लाश को टुकड़े करने के बाद कुएं में फेंक दिया और सर तालाब में फेंक दिया एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बताया कि इस घटना में अभियुक्त प्रिंस यादव के माता- पिता व कई अन्य रिश्तेदार भी दोषी है क्योंकि उन्होंने भी इस घटना में अभियुक्त का साथ दिया था पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनकी तलाश के लिए लगातार टीमें दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने दी विस्तार से जानकारी आप भी सुनिए
up news sirf sach