जालौन के इस गांव में शुरू हुआ भागवत कथा का आयोजन,, धूमधाम से निकली कलश में,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम रनवां में 371वां नौ कुंडीय श्रराम महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
श्रीराम जानकी मंदिर रनवां में परिसर में नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन श्रृद्धालु भक्तों ने कलश यात्रा में शामिल होकर कलश यात्रा को भव्य और आकर्षित बना दिया। महामंडलेश्वर 1008 निर्भय दास त्यागी दूधाधारी महाराज
व कथावाचक पंडित रमा शास्त्री के नेतृत्व में गांव की विभिन्न गलियों से होकर कलश यात्रा गांव के सभी मंदिरों पर पहुंची। जहां से कलशों में जल भरा गया। बैंड बाजों की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रृद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाए। कथावाचक पंडित रमा शास्त्री ने कलश यात्रा के बाद श्रोत्राओं को पहले दिन की भागवत कथा का गूढ़ रहस्य श्रोताओं को श्रवण कराया। बताया कि भागवत कथा को सुनने से हृदय पवित्र हो जाता है। पूर्व युगों में जो पुण्य सैंकडों वर्ष की साधना से मिलता था, वह कलियुग में ईश्वर नाम के स्मरण और ध्यान से मिल जाता है। जरूरत है तो बस सच्चे हृदय ईश्वर का ध्यान करने की। कहा कि अपने घरों में गो पालन अवश्य करें और उसकी सेवा करें। कलश यात्रा के वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर यज्ञाचार्य आचार्य ने हवन व आहूतियां दिलाईं। कार्यक्रम में यज्ञपति अरविंद निरंजन, ममता देवी, राम बाबू पटेल मुखिया प्रधान, बब्लू महाराज, बन्टी सिंह, राहुल पटेल, मनु पटेल, सौरभ, मोनू पटेल समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment