रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन पुलिस ने आज ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगभग 50000 रुपये कीमत के तीन गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर उनके स्वामियों के चेहरों पर खुशी लौटी।
कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल को बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे और एसएसआई संजय कुमार यति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑनलाइन सीईआईआर पोर्टल व कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान की मदद से तीन गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 50000 रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामी चुर्खीबाल निवासी निवासी परमवीर, बिरिया खुर्द निवासी महेंद्र कुमार व रापटगंज निवासी धीरज साहू को सौंपे गए। खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
वांछित आरोपी अरेस्ट,,यह है आरोप
जालौन। पत्नी को भरण पोषण न देने के मामले में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे वारंटी को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी योगेश कुमार का पत्नी के साथ कोर्ट में वाद चल रहा है। पत्नी को भरण पोषण न देने पर न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। शुक्रवार की सुबह एसआई सुरेशचंद्र वर्मा को सूचना मिली कि वारंटी अपने गांव में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वारंटी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया।





