जारी है सर्दी का सितम : ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की अलाव जलवाए जाने की मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । हाडकंपाऊ सर्दी से बच्चे बूढ़ों के साथ ही पशु पक्षी भी बेहाल हैं। सर्दी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी सार्वजनिक स्थलों व चौराहों पर अलाव नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांवों में अलाव जलवाने की मांग की है।
इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बर्फीली हवाओं के चलते आम जनमानस के साथ ही पशु, पक्षी तक बेहाल हैं। हालत यह है कि दोपहर तक लोग रजाई में ही दुबकने को मजबूर हैं। सर्दी के मौसम में एकमात्र सहारा आग ही बचा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा अलाव न लगाए जाने से लोग मायूस हैं। घरों में भी लकडी के अभाव में अलाव नहीं जल पा रहे है। अलाव न लगने से अधिकांश बच्चे और बूढ़े सभी परेशान नजर आ रहे हैं। अकोढ़ी दुबे निवासी रामकुमार बाथम, नैनपुरा निवासी आदित्य, खनुआं निवासी बृजेश कुमार, अरविंद, राजकुमार, सुरेंद्र कैंथ निवासी रामप्रकाश, राजेश कुमार, सुढार निवासी प्रदीप कुमार आदि बताते हैं कि इस बार जो सर्दी पड़ रही है वह कुछ अलग ही ढंग से अपना असर दिखा रही है। सर्दी लगने से कई लोग घरों में बीमार पड़े हुए हैं। लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। कड़ाके की सर्दी से लोग कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी राजेश पांडेय से मांग करते हुए कहा कि गांव स्तर पर भी अलाव लगवाए जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके।