ताजिया जुलूस के दौरान न बन्द हो पूरे नगर की बिजली बंद,,जालौन नगर के लोगों ने डीएम को पत्र भेजकर की मांग,,

Contact for Advertisement : 9415795867

Jalaun news today । चेहल्लुम के पर्व पर ताजिए निकलने के दौरान पूरे नगर की बिजली बंद कर दी जाती है जिससे नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर के लोगों ने डीएम को पत्र भेजकर जिस मार्ग पर ताजिए हों उसी फीडर की बिजली बंद करने के निर्देश दिए जाने की मांग की है।
नगर के अशफाक राईन, कमालउद्दीन, वसीउर्रहमान, बृजमोहन कुशवाहा, चंद्रकिशोर द्विवेदी, शौकीन राईन, मोहनसिंह कुशवाहा आदि ने डीएम राजेश पांडेय को पत्र भेजकर लिखा कि आगामी 25 अगस्त की रात में और 26 अगस्त को दिन में चेहल्लुम के ताजिए निकलेंगे। रात में ताजिए निकलने से रात भर के लिए बिजली बंद रहती है। ऐसे ही अगले दिन दिन में ताजिए निकलने से फिर पूरे दिन और देर रात तक बिजली बंद रखी जाती है। रात और दिन में बिजली न आने से नगर के लोगों को परेशान होना पड़ता है। जबकि उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली व पानी लोगों की आवश्यक आवश्यकताएं है। ऐसे में ताजिये निकलने के दौरान ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों को परेशान न होना पड़े। इसके लिए जिस मार्ग पर ताजिये निकल रहे हों। उस दौरान उक्त रूट के फीडर को बंद कर दिया जाए। ताजिये निकलने के बाद उस फीडर को पुनः चालू कर दिया जाए। इसके अलावा अन्य सभी फीडर चालू रहें। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी के मौसम में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।

Leave a Comment