रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में हैंडपंप का रीबोर न होने से गांव के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर हैंडपंप का रीबोर कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी अंकित वर्मा, जुम्मन खां, अलाउद्दीन, रफी खां, ताजत मोहम्मद, ईसब, रूबी, भूरे खां आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ल में सार्वजनिक रूप से पेयजल आपूर्ति के लिए सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। इसी से मोहल्ले के लोग पेयजल भरते हैं। लगभग पांच माह पूर्व यह हैंडपंप खराब हो गया। ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर जांच कराई तो पता चला कि हैंडपंप का रीबोर होना है। जिसके बाद उन्होंने प्रधान सचिव समेत बीडीओ के यहां गुहार लगाई है। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए पिछले पांच माह से परेशान हो रहे हैं। उन्हें पानी भरने के लिए दूसरे मोहल्लों में जाना पड़ता है। इससे उनका समय खराब होता है और दूर दराज से पानी भरकर लाने में मेहनत भी काफी होती है। इससे दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि जनहित मंे शीघ्र ही हैंडपंप की मरम्मत कराई जाए ताकि ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।