(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में फौजी पड़ाव की भूमि पर श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन चल रहा है। मेले की अवधि एक मार्च को समाप्त हो रही है। ऐसे में सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मेला समाप्त कराने की मांग की है। जबकि मेले के दुकानदारों ने मांग की है कि बारिश के चलते मेला में अधिक बिक्री नहीं हुई है। ऐसे में मेले की अवधि को 10 दिन और बढ़ाया जाए।
नगर में प्रतिवर्ष फौजी पड़ाव की भूमि पर श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।
सभासदों ने ज्ञापन में कही यह बात
सभासद आरके सोनी, शैलेंद्र कुमार, कफील, निधि यादव, नीरज, इकरार, बबली देवी, रमाकांत, दिलीप कुमार, विनीता ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन देकर बताया कि इस वर्ष मेला की अनुमति 28 जनवरी से 28 फरवरी तक मिली थी, जो पूर्ण हो चुकी है। कुछ लोग चाहते हैं कि मेला की अवधि को बढ़ाया जाए। जबकि अगले माह नगर पालिका की वित्तीय बैठक का आयोजन होना है। सभासद वित्तीय बैठक की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में वह मेला के आयोजन में समय नहीं दे सकेंगे। इसलिए निर्धारित तिथि को ही मेला समाप्त कराया जाए।
दुकानदारों ने कही यह बात
उधर, मेला में दुकान लगाए दुकानदार विशाल, कसीम, आलोक गुप्ता, अयाज, ताज मोहम्मद, प्रमोद कुमार, बालकिशुन, जहीर, यशपाल सिंह, राजेश कुमार, श्याम किशोर, रसीद, अनूप चौहान, नाजिम, गुलफाम, रामगोपाल, रविंद्र, हरिओम, सुखराम आदि ने ़ईओ सीमा तोमर को ज्ञापन देकर बताया कि बीच में बारिश होने के चलते मेला ग्राउंड में पानी भरा रहा। जिसके चलते ग्राहक मेला में नहीं पहुंच सके। दुकानों में माल भरा पड़ा है। अभी यदि मेला हटाया जाता है दुकानदारों को नुकसान होगा। ऐसे में मेला की अवधि को 10 दिन बढ़ा दिया जाए। ताकि दुकानदार नुकसान से बच सकें।