सिपाही के साथ अभद्रता करने वाले गिरफ्तार,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun News Today । जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर यातायात व्यवस्था में तैनात कांस्टेबिल के साथ कार सवार लोगों ने गाली, गलौज व अभद्रता करते हुए वर्दी फाड़ दी और मोबाइल छीनकर फेंक दिया। कांस्टेबिल की तहरीर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में तैनात कांस्टेबिल अजय यादव की ड्यूटी सोमवार की शाम देवनगर चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभालने में लगी हुई थी। ड्यूटी के दौरान एक कार में सवार कुछ लोग चौराहे पर आए और शराब के नशे में आने जाने वाले लोगों के साथ गाली, गलौज व अभद्रता करने लगे। जब कांस्टेबल ने उन्हें रोकना चाहा तो उसके साथ भी गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने सिपाही की वर्दी पकड़कर खींच ली जिससे वर्दी फट गई। नेम प्लेट भी टूटकर गिर गई। जब इस अभ्रदता का वीडियो सिपाही ने बनाना चाहा तो मोबाइल भी छीनकर उन्होंने सड़क पर पटक दिया। जिससे मोबाइल की डिस्प्ले टूट गई। देवनगर चौराहे पर सिपाही के साथ हो रहे इस हंगामे को देखकर अफरा तफरी मच गई और दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों की शटर गिरा दी। इसकी सूचना सिपाही ने चंद कदम की दूरी पर स्थित कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कार चालक कार लेकर वहां से भाग निकला। जबकि पुलिस ने आरोपी मयंक शर्मा व आकाश शर्मा निवासीगण लहरियापुरवा उरई को पकड़ लिया। कांस्टेबिल की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया है। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि पुलिस के साथ अभद्रता करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं चौराहे पर अफरा तफरी व दशहत का माहौल बनाने को लेकर दो व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है।

आपस में झगड़ा कर रहे तीन पर पुलिस ने की कार्यवाही

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में आपस में झगड़ा कर रहे तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराज निवासी अमित कुमार, धीरज व राहुल के बीच किसी बात को लेकर आपस में गाली, गलौज व मारपीट हो रही थी। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment