Ghaziyabad news। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया । इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली इस सफलता के संबंध में पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल व पांच स्कूटी बरामद हुई है।
एसीपी ने दी विस्तार से जानकारी
गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस को मिली इस सफलता के संबंध में एसीपी इंदिरापुरम ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद कमिश्नरेट द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत इंदिरापुरम थाने के अंतर्गत नीति खंड चौकी पर पुलिस चेकिंग की जा रही थी। उसी समय तीन युवक आते दिखाई दिए उनको इशारा करने पर वह भागने लगे इस पर उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम चेतन शर्मा विजय नगर गाजियाबाद का रहने वाला है दूसरा चेतन उर्फ चीनू भी यही का रहने वाला है तीसरा विशाल वह भी विजयनगर का ही रहने वाला है। पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग गैंग बनाकर मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी किया करते थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल हुआ 3 स्कूटी भी बरामद हुई है। इसके अलावा चोरी करने के उपकरण व अन्य सामान भी हुआ बरामद।