(रिपोर्ट- विजय सैनी)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 1 शातिर वांछित अन्तर्राज्यीय मोटर वाहन स्पेयर पार्टस चोर किया गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 9 लाख 40 हजार रुपये नकद व वाहनों के चोरी किये गए स्पेयर पार्ट्स भी बरामद हुए हैं।
हमें स्थानीय सहयोगी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी हिमांशु गौरव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान 01 शातिर/वाँछित अन्तर्राज्यीय मोटर वाहन स्पेयर पार्ट्स चोर अभियुक्त को पचेण्डा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चोरी के 4 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 9 लाख 40 हजार रुपये नकद तथा मोटर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए।

पूछताछ का विवरणः-
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा अपना नाम इकराम उर्फ बताया है। उसने पूंछतांछ में बताया गया कि वह बरेली में कार डैटिंग का कार्य करता था, जिससे उसके घर का खर्चा नही चल पता था। इसलिए इधर उधर से गाड़ी के स्पेयर पार्टस चोरी कर, ऐजेन्ट बनकर कम दामों मे स्पेयर पार्ट्स की दुकानो पर बेच कर अवैध लाभ अर्जित करता था । पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा राधा गोविन्द ऑटो मोबाइल बाईपास यार्ड में खडी गाड़ियों से माह जुलाई वर्ष 2021 में करीब 2 लाख का सामान, माह नवम्बर 2021 में करीब 5 लाख रुपये का सामान तथा माह जुलाई 2022 में करीब 3 लाख रुपये का सामान चोरी किया गया था। उपरोक्त घटनाओं से सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा अक्टुबर 2022 में महिन्द्रा शोरूम रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से दराज तोड़कर 6 लाख रुपये चोरी किये गए थे जिसके सम्बन्ध में थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । इसके अतिरिक्त पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जनपद पीलीभीत से मारूती शोरूम से स्पेयर पार्ट्स का सामान चोरी, जनपद एटा से महिन्द्रा कम्पनी के शोरूम से स्पेयर पार्ट्स का सामान चोरी, जनपद काशीपुर से शोरूम से स्पेयर पार्ट्स व जनपद सहारनपुर से कार स्पेयर पार्ट्स के सामान चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में अभी विस्तृत जानकारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति का अपराधी है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
2-निरीक्षक रमेश चन्द राणा प्रभारी सर्विलांस सैल मुजफ्फरनगर
3- उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौहान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
4- उ0नि0 रामबीर सिंह थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
5-है0का0 04 राहुल सिरोही ,सर्विलांस सैल मुजफ्फरनगर
6- है0का0 सुशील कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
7- है0का0 सोविन्दर सिंह थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
8- का0 धीरेन्द्र कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर ।
9- का0 मनेन्द्र राणा थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
10- का0 प्रिन्स कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
11- का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
12-का0 दीपक चौधरी सर्विलान्स सैल मुजफ्फरनगर
13- का ललित कुमार सर्विलान्स सैल मुजफ्फरनगर।




