रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनपद में प्रतिदिन देखे जाने वाले मरीजों की संख्या में जनपद में प्रथम स्थान पर है। मरीजों की बढ़ती संख्या व उनकी सुविधा को देखते हुए चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बुधवार को एसीएमओ ने अस्पताल में आकर अल्ट्रासाउंड सिस्टम लगाने के जगह को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन लगभग 500 से 700 मरीज उपचार के लिए आते हैं। मरीजों की संख्या में जनपद में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला स्थान रखता है। जनहित को देखते हुए अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने की मांग काफी समय से की जा रही थी। जनता की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है।
सीएचसी प्रभाारी डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि लगातार अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग शासन को भेजी जा रही थी। जनता की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा के प्रयास से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की स्वीकृति मिल गई है। मशीन लगाने से पहले पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगवा दी जाएगी। इसको लेकर एसीएमओ अरविंद भूषण बुधवार को चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सक डॉ. राजीव दुबे व डॉ. विनोद कुमार राजपूत के साथ बैठक की और मशीन लगाए जाने वाले संभावित स्थानों को देखा। टीम ने नए भवन में पैथोलॉजी के बगल में मशीन लगाने पर विचार किया। इसके अलावा उन्होंने महिला चिकित्सक डॉ. गरिमा सिंह से भी बात की और महिलाओं की भीड़ को देखते हुए उनके बैठने की व्यवस्था नए भवन में कराए जाने के निर्देश दिए। पैथोलॉजी में जांच के दौरान देखा कि अवधेश झा अपने बच्चे की सीबीसी जांच कराने आए थे। उनकी जांच रिपोर्ट लैब टैक्नीशियन द्वारा पर्चे के पीछे ही लिखे जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और रिपोर्ट प्रिंट रोल पर न देने का कारण पूछा जिस पर बताया गया कि प्रिंट रोल खत्म हो गया है। जिस पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से बात कर प्रिंट रोल मंगवाने के लिए कहा। निरीक्षण के बाद एसीएमओ अरविंद भूषण ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।