Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खण्ड कार्यालय पहुंचे परियोजना निदेशक,, की प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा,, अधीनस्थों को दिए ये निर्देश

Jalaun news today । जालौन ब्लॉक क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के लिए परियोजना निदेशक विकास खंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने आवासों की प्रगति की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी विकास खंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से 2024 तक आवंटित प्रधानमंत्री अवास के संबंध में जानकारी ली। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया इस वर्ष स्वीकृत हुए आवासों में 12 आवास अपूर्ण हैं। तीन आवास अपात्र व्यक्तियों को आवंटित हो गए थे। जांच के बाद इन आवासों को निरस्त कर दिया गया है और आवंटित धन वापस भेज दिया गया है। शेष आवासों में छह आवासों में काम अंतिम चरण हैं जो लगभग पूर्ण हो चुके हैं। इसके अलावा दो आवास सींगपुरा में और एक आवास मकरंदपुरा में अपूर्ण है। जबकि इन आवासों के लिए मिलने वाले संपूर्ण धनराशि एक लाख 20 हज़ार में लगभग पूर्ण धनराशि इनके खातों में भेजी जा चुकी है। बताया कि शेष आवासों को शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जाएगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जालौन विकासखंड को मिले कुल 174 आवासों में से 172 आवास पूर्ण हैं। दो आवासों में काम भी लगभग दिनों में पूर्ण हो जाएगा। परियोजना निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांग अभ्यर्थियों का चयन कर उनको भी आवास दिए जाने की पहल शुरु कर दी गई है। शीघ्र ही ग्राम पंचायत स्तर पर चयन प्रक्रिया पूर्ण कर पात्र दिव्यांगजन भी मुख्यमंत्री आवास योजन का लाभ दिलाएं। खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण कर परियोजना निदेशक ग्राम सालाबाद में पंचायत भवन के निरीक्षण के लिए गए जहां उन्होंने पौधरोपण भी किया। इस मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment