रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कूलर लेकर आ रहा कंटेनर घने कोहरे के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर सहाव गांव के पास पलट गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सामान्य कराया।
शनिवार की सुबह क्षेत्र में घना कोहरा था। घने कोहरे के बीच फरीदाबाद से एक कंटेनर कूलर लादकर कटनी की ओर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम पड़कुला निवासी चालक योगेंद्र सिंह सेंगर छिरिया कट के समीप पहुंचा। यही से कुछ ही दूरी पर उसका गंाव था। चालक ने सोचा कि कुछ देर गांव में रूककर वह बाद में निकल जाएगा। जिसके चलते उसने कंटेनर को छिरिया कट पर उतारकर गोहन की ओर चल दिया। जब वह सर्विस रोड पर सहाव गांव के नजदीक कंटेनर लेकर पहुंचा तो घने कोहरे के चलते वह आगे मोड़ को नहीं देख सका और कंटेनर सर्विस रोड से उतरकर खेत में जाकर पलट गया। हादसे में चालक योगेंद्र सिंह बाल बाल बच गया। हादसे की सूचना जब छिरिया चौकी प्रभारी अजीत शर्मा को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और यातायात को सामान्य कराया। साथ ही वाहन स्वामी को सूचना दी।
अनियंत्रित होकर खन्दक में गिरी बाइक,,दम्पत्ति व बच्चे घायल
जालौन। लौना गांव के नजदीक जा रहे बाइक सवार की बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खंदक में जा गिरी। हादसे में दंपत्ति समेत उनके दो बच्चे भी घायल हुए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया।
क्षेत्रीय ग्राम चरसौनी निवासी महेंद्र कुमार (35) पत्नी चांदनी (32) बेटे रौनक (14) व बेटी किरन (16) के साथ शुक्रवार की देर शाम बाइक लेकर अमीटा गांव जा रहे थे। जैसे ही वह हरदोई रोड से लौना गांव से कुछ आगे निकले। तभी उनकी बाइक का संतुलन अचानक से बिगड़ गया। अचानक बिगढ़े संतुलन से वह बाइक को संभाल नहीं पाए और बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खंदक में चली गई। हादसे में बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए।
मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छृट्टी दे दी गई।






