चलती ट्रेन में सीसा तोड़ा घुसा सरिया,, सीट पर बैठे युवक की गर्दन में घुसा,, मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में आज एक बहुत ही दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है । यहां पर ट्रेन पर सफर कर रहे एक युवक को चलती ट्रेन में ट्रैक पर पड़ा लोहे का सरिया शीशा तोड़ते हुए युवक की गर्दन में जा धँसा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में हड़कंप मच गया ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के गोपीनाथ पुर गांव के रहने वाले हरकेश दुबे नीलांचल एक्सप्रेस से सुल्तानपुर से सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे । बताया जा रहा है कि अभी ट्रेन अलीगढ़ के सोमना स्टेशन पहुंचने वाली थी तभी एक लोहे का सरिया शीशा तोड़ते हुए हरिकेश की गर्दन में जा धँसा। रिपोर्ट के मुताबिक अचानक हुई इस घटना से हरकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के संबंध में जीआरपी के स्पेक्टर सुबोध यादव ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a Comment