पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओ के साथ के साथ बैठक कर सीएम की सभा के लिए हर बूथ से 50 लोगों को लाने का दिया लक्ष्य
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । औरैया जनपद के जिला मुख्यालय ककोर के तिरंगा मैदान में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 28 अक्टूबर को होने वाली “महिला सम्मेलन” हेतु कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता,जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,राज्यसभा सांसद एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया सहित भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ,पुलिस अधीक्षक चारु निगम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता किया और “सम्मेलन हेतु” भूमि का पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कानपुर – बुंदेलखंड क्षेत्र के तीनो विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ से 50 लोगो को बुलाने के लिए पदाधिकारियों को टारगेट दिया गया है। जनसभा में 50 हज़ार लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है।
जनसभा स्थल जिला मुख्यालय ककोर के तिरंगा मैदान में जनसभा का आयोजन होगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी अपनी-अपनी विधानसभाओं से प्रत्येक बूथ से 50 लोगो को सम्मेलन में आने के लिए आज से पीले चावल लेकर घर घर संपर्क करेंगे
जिससे औरैया में होने वाला महिला सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाया जा सके। रोज बैठक कर मानितरिंग करे ।

भूमि पूजन में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,कमलेश अवस्थी,राजेश अग्निहोत्री,,जिला महामंत्री शिव सिंह भारती,भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर,विवेक पाठक, ग्रीश तिवारी,अनिल शुक्ला,कन्हैया लाल गुप्ता,अशोक दोहरे ,राहुल गुप्ता,मयंक चतुर्वेदी,टीटू भदौरियाअमर चंद्र राठौर, श्यामू अवस्थी,अवधेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे । निरीक्षण व भूमि पूजन के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भाजपा जिला प्रभारी ,जिलाध्यक्ष,राज्यसभा सांसद के साथ डीएम व एसपी के साथ बैठक की । इसके बाद दिबियापुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रही ललिता दिवाकर जी के आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रदाजली अर्पित की।






