
Jhansi news today । यूपी में आज उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाई स्कूल व इण्टर का परिणाम घोषित हुआ। आज आये इस परीक्षा परिणाम में झांसी के श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज,पठौरिया का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा। इस बात की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी। उन्होंने जारी की गई विज्ञप्ति में कहा कि हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि इण्टर में प्रिन्सी गौतम ने 402/500 प्रथम स्थान, निशान्त कुशवाहा ने 380/500 द्वितीय स्थान व लकी कुशवाहा ने 368/500 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में सुभ्रांष सारस्वत ने 552/600 प्रथम स्थान, रिषभ गुप्ता ने 534/600 द्वितीय स्थान व तनुलता 533/600 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रबंधक समिति ने प्रिंसिपल एवं स्टॉफ ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है।